सपनों का संसार - लेखनी प्रतियोगिता -12-Apr-2022
बड़ा खूबसूरत है मेरे सपनों का संसार
जिसमें समाया होगा बस प्यार ही प्यार।
जहाँ प्रकृति सदा हँसती-मुस्कुराती होगी
जहाँ धरती माँ सदैव खिलखिलाती होगी।
बंजरता का किसी कोने में नाम ना होगा
हरियाली का चहुँ ओर बिखरा धाम होगा।
खिले फूलों पर तितलियाँ मंडराती होंगी
मिलकर भंवरों संग मधुर गीत गाती होंगी।
शीतल हवाएँ वृक्षों को झूला झूलाती होंगी
शाखाएँ पत्ती संग मस्ती में झूम जाती होंगी।
प्रकृति का माहौल खुशनुमा महक फैलाएगा
मेरे सपनों का संसार प्रेम का इत्र बिखराएगा।
बेहद मनमोहक होगा मेरे सपनों का संसार
जिसमें समाया होगा अतुलित प्यार ही प्यार।
हर अमीर, गरीब का सच्चा भाई कहलाएगा
दौलत का दानव बीच उनके जगह न पायेगा।
आपसी भाईचारा वैमनस्य को सदा मिटाएगा
स्नेह की दृढ़ दीवार देख ईर्ष्या-द्वेष घबराएगा।
अहंकार के दीमक प्रवेश की जगह न पाएँगे
रिश्तों की कीटनाशक दवा से मर जाएँगे।
भाई-भाई में लालच करा न सकेगा टकरार
ऐसा सुहाना होगा मेरा सपनों का संसार।
शिक्षा पर सबको समान अधिकार मिलेगा
मज़दूर बेटे का विद्यालय में सम्मान होगा।
न होगा समाज में किसी के लिए आरक्षण
मानव ही करेगा वहाँ मानव का संरक्षण।
अपनेपन की जहाँ होगी हर पल बरसात
ऐसा सुंदर है मेरे सपनों का प्यारा संसार।
देशवासी मिल एकता की ज्योति जलाएँगे
आतंकवादियों को देश से मार भगाएँगे।
देशभक्ति व मातृत्व भाव होगा जीवन सार
ऐसा सुंदर होगा प्यारा सपनों का संसार।
डॉ. अर्पिता अग्रवाल
Shilpa modi
13-Apr-2022 10:02 PM
बहुत सुंदर लाजवाब रचना
Reply
Dr. Arpita Agrawal
13-Apr-2022 03:34 PM
आप सभी का हार्दिक आभार मेरी रचना को पसंद करने व सराहने हेतु 😊😊😊
Reply
Fareha Sameen
13-Apr-2022 02:17 PM
Very nice
Reply